New feature in Home Apps Threads coming soon.

होम ऐप्स थ्रेड्स में नया फीचर जल्द।

थ्रेड्स में कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। मेटा इनके वेब वर्जन लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, थ्रेड्स का वेब वर्जन इस सप्ताह के आखिर तक आ सकता है। इस ऐप ने जितनी तेजी से लॉन्च के साथ ही लाखों यूजर्स जोड़े थे, उतनी ही तेजी से इसके एक्टिव यूजर्स दिनों दिन कम होते गए। मेटा ने इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को एक्स की चुनौती में लॉन्च किया था। हालांकि, थ्रेड्स के लॉन्च होने के बावजूद एक्स के यूजर्स कम नहीं हुए हैं, लेकिन अब ट्वीटडेक इस्तेमाल करने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। ऐसे में मेटा का यह कदम एक मास्टरस्ट्रोक हो सकता है और लगातार कम हो रहे यूजर्स को रोका।जा सकता है। मेटा सीईओ जुकरबर्ग ने बताया कि कंपनी थ्रेड्स के लिए कई।फीचर लेकर आ रही है, जिनमें बेहतर सर्च के साथ-साथ वेब वर्जन भी शामिल हैं। इन फीचर्स को आने वाले कुछ सप्ताह में प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ा जाएगा। फिलहाल थ्रेड्स ऐप पर केवल यूजरनेम को ही सर्च किया जा सकता है।



Leave a Reply