New feature will be available in Google Chrome browser

गूगल क्रोम ब्राउजर में नया फीचर मिलेगा

गूगल क्रोम ब्राउजर में शामिल नया फीचर थर्ड पार्टी कुकीज को डिसेबल करता है। ये कुकीज छोटी फाइल होती हैं जो डिवाइस में स्टोर होती हैं। शुरुआत में यह फीचर दुनिया के मात्र एक प्रतिशत यूजर के लिए उपलब्ध होगा। गूगल ने इस बदलाव को अभी टेस्ट फेज बताया है। गूगल ने कहा है कि रैंडम तरीके से चयनित यूजर से ज्यादा प्राइवेसी के साथ ब्राउजिंग के बारे में पूछा जाएगा।

A new feature included in Google Chrome browser disables third party cookies. These cookies are small files that are stored on the device. Initially this feature will be available to only one percent of the users in the world. Google has just described this change as a test phase. Google has said that randomly selected users will be asked about browsing with more privacy.



Leave a Reply