New security feature ‘Pass Key’ added in X

एक्स में जुड़ा नया सिक्योरिटी फीचर ‘पास की’

एक्स में नया सिक्योरिटी फीचर ‘पास की’ आया है। अब पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पास की अलग-अलग डिवाइस में लॉग-इन करने के लिए फेस आईडी, टच आई या फिर पिन का इस्तेमाल करती है। यह फीचर पारंपरिक पासवर्ड की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है। वेब में लॉग-इन करने के लिए नए पास की तकनीक दो X अलग-अलग की बनाती है। इसे आईफोन यूजर के लिए रोलआउट किया गया।

A new security feature ‘Pass Key’ has come in X. Now there will be no need to remember the password. Uses Face ID, Touch Eye or PIN to log in to different nearby devices. This feature is more secure than traditional passwords. The new pass technology creates two different X keys to log in to the web. It was rolled out for iPhone users.



Leave a Reply