New version of web browser Chrome announced

वेब ब्राउजर क्रोम के नए वर्जन की घोषणा हुई

अगर आप गूगल के वेब ब्राउजर क्रोम का उपयोग करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम आ सकता है। कंपनी ने क्रोम के नए वर्जन को लेकर घोषणा की है। यूजर के लिए कंपनी ने क्रोम 119 बीटा अपडेट को पेश किया है। इसको कुछ नए बदलावों और फीचर्स के साथ लाया गया है। इसको बहुत जल्द रोलआउट किया जा सकता है। गूगल ने हाल ही में क्रोम 118 अपडेट का ग्लोबल रोलआउट पूरा किया है। क्रोम के आईओएस बीटा अपडेट के साथ यूजर को अलग-अलग डिवाइस का इस्तेमाल करने पर भी ब्राउजिंग जारी रखने की सुविधा मिलती है। यूजर्स को अब पुराने डिवाइस में टैब्स को खोलने का वन क्लिक बटन मिल रहा है।



Leave a Reply