People lost interest after Musk became the owner

मस्क के मालिक बनने से लोगों की दिलचस्पी घटी

ट्विटर की कमान एलन मस्क के पास आने के बाद लोगों की इस से दिलचस्पी कम हुई है। फ्यू रिसर्च सेंटर के सर्वे में यह बताया गया है। सर्वे के अनुसार प्रतिमा ट्वीट की औसत संख्या 25 प्रतिशत घटी है। सर्वे के अनुसार पिछले 1 साल में 10 में से हर चायूसर ने कहा कि उन्होंने ट्विटर की सेवा को रोक दी है यानी इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं पुलिस टॉप वही एक चौथाई लोगों ने संकेत दिया कि अब वह 1 साल बाद ट्विटर का उपयोग नहीं करेंगे।

मंच छोड़ने वालों में महिलाएं ज्यादा

सर्वेक्षण के मुताबिक पुरुषों की तुलना में महिला उपयोगकर्ताओं ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से अधिक किनारा किया है। पिछले साल की तुलना में ट्विटर से 69% अधिक महिलाओं ने ब्रेक लिया जबकि 54% पुरुष से हटे। इसके अलावा माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 20% वयस्कों ने सभी ट्वीट का 98 फ़ीसदी तक उत्पादन किया है।



Leave a Reply