Reminder can be set for photo-video

फोटो-वीडियो के लिए रिमाइंडर लगाया जा सकेगा

गूगल ने नए एआई आधारित फौचर जारी किए हैं। गूगल फोट्स अब एआई की मदद से फोटो और वीडियोज यूजर के लिए ऑर्गेनाइज करेगा। इसमें फोटो स्टैक फीचर आया है जो कि एक जैसे दिखने वाले सभी फोटोज को लाइब्रेरी में। एक जगह रखेगा। इसके अलावा दूसरा एआई फीचर गूगल फोटो में स्क्रीनशॉट, फोटो, डॉक्यूमेंट आदि सभी को फिल्टर करके अलग-अलग रखेगा। यूजर किसी फोटो-वीडियो के लिए रिमाइंडर सेट कर सकेंगे। रिमाइंडर के डेट पर एप आपको अलर्ट देगा।



Leave a Reply