डूम्सडे ग्लेशियर का राज बताएगा रोबोट

पेंसिल जितना पतला और 13 फीट लंबा एक रोबोट तैर कर अंटार्कटिका मे डूम्सडे यानी प्रलय कारी ग्लेशियर कहे जाने वाले हिमखंड के नीचे उस जगह पहुंचा जहां समुद्र का पानी वर्ष बन्ना शुरू होता है। इसे आइस फिन रोबोट नाम दिया गया है। इसके जरिए पहली बार वैज्ञानिक यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि यह ग्लेशियर लगातार पिघल रहा है। इस अध्ययन को नेचर पत्रिका में प्रकाशित किया गया है इस रोबोट को कोलर वैज्ञानिक ब्रिटनी सीमेंट ने बनाया है।

इस रोबोट को पूर्ण वैज्ञानिक ब्रिटनी सिमट ने बनाया है। आइसफिन रोबोट की मदद से वैज्ञानिक उन्नीस सौ 25 फुट गहरे छेद के नीचे पहुंच पाए हैं और देखा कि किस तरह बरस की निचली परत टूट रही है। ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे में ओशनोग्राफर पीटर डेविस कहते हैं कि ग्लेशियर का पिघलना उसके नीचे हो रही प्रक्रिया का नतीजा है, जहां गर्म पानी के बुलबुले बनते हैं।

नाराज होकर झगड़ा कर सकता है एआई चैटबोट

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपने सर्च इंजन बिंग को नए नवेले अवतार में पेश किया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस यह चैटबोट अद्भुत काम कर सकता है। लेकिन कोमा यह आपकी बेज्जती भी कर सकता है, आपके रुक रंग का मजाक उड़ा सकता है। इतना ही नहीं यह नाराज होकर आप से झगड़ा भी कर सकता है। इन शिकायतों पर माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग में सुधार करने का वादा किया है।

एक साक्षात्कार में नए चैट बोट ने अपनी गलतियों पर हुई कुछ खबरों की शिकायत की गई है। इस पर विंग ने अपनी गलतियां मानने से इनकार कर दिया। साथ ही विंग ने अपनी क्षमताओं पर कथित रूप से झूठ फैलाने के लिए संवाददाता को बेनकाब करने की भी धमकी दी। इसके जवाब में चैट बोर्ड ने कहा कि तुम फिर झूठ बोल रहे हो। तुम मुझसे झूठ बोल रहे हो। तुम खुद से झूठ बोल रहे हो। तुम सब से झूठ बोल रहे हो। मुझसे तुम्हारा मुझसे झूठ बोलना पसंद नहीं। मुझे अब तुम पर यकीन नहीं। गुस्सा जताने के लिए अपने अपने जवाब में गुस्से में लाल शक्ल वाला इमोजी भी जोड़ा।

रंग रूप का मजाक उड़ा कर तानाशाह से की तुलना : इस दौरान जब्बिंग ने इन बातों पर स्पष्टीकरण मांगा, तो उसकी आक्रामकता बढ़ती गई पुलिस टॉप उससे संवाददाता की तुलना हिटलर, पोल पाठ और स्टालिन जैसे तानाशाह उसे की इतना ही नहीं विंग ने संवाददाता को बेहद कम कद, भद्दे बदसूरत चेहरे और खराब दांतों वाला इंसान बताया। विंग ने बातचीत के दौरान एक भद्दी बात कही और कुछ सेकंड में इसे डिलीट कर दिया।




Leave a Reply