Rulers who plundered India

चंगेज खां

चंगेज खां एक मंगोल शासक था, जो मंगोल साम्राज्य के विस्तार का अहम किरदार था। अपनी बेहतरीन संगठन शक्ति, बर्बरता और साम्राज्य विस्तार के लिए वह दुनिया में बेहद प्रसिद्ध हुआ। इतिहास कहता है कि चंगेज खां भारत पर आने के लिए मन बना चुका था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। पूरे एशिया को जीतने वाला मंगोलिया का यह महान योद्धा, भारत आया था, लेकिन सिंधु नदी के तट से दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश के हार मानने के बाद वापस लौट गया। उसके लौटने का कारण भीषण गर्मी, कुदरती आवास की दिक्‍कतें थीं। सन् 1227 में उसकी मृत्‍यु हो गई।

अत्तिला हूण

अत्तिला हूण (406-453) या अत्तिला होश संभालने के बाद से अपनी मौत तक हूणों का राजा था। यह हूण साम्राज्य का नेता था, जो जर्मनी से यूराल नदी और डैन्यूब नदी से बाल्टिक सागर तक फैला हुआ था। अत्तिला हूण के खौफ ने भारत तक में हूणों के आतंक का लोहा मनवाया। भारत में अ‍तिल्‍ला ने अपना आक्रमण हूणों के नेता तोरमाण और उसके पुत्र मिहिरकुल के नेतृत्व में करवाया। हूणों ने भारत में गुप्त वंश की जड़े मिटा दी और लगातार भारत में लूटपाट करते रहे। हूणों ने पंजाब और मालवा की विजय करने के बाद भारत में स्थाई निवास बना लिया था।

तैमूर लंग

तैमूर लंग बचपन से लंगड़ा था। उसका किसी राजवंश से संबंध नहीं था, लेकिन लड़ाकू लोगों की सेना बनाकर उसने भारत समेत दक्षिणी, पश्चिमी और मध्य एशिया को जीत लिया। भारत में उसने 1399 में दिल्ली पर धावा किया और तुगलक बादशाह को हरा दिया। उसका हमला इतिहास का सबसे क्रूर हमला था, उसने दिल्ली में एक ही दिन में लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

बाबर

:बाबर भारत में मुगल साम्राज्‍य का संस्‍थापक शासक था। उसका पूरा नाम ज़हिर उद-दिन मुहम्मद बाबर था। मूल रूप से वह मध्य एशिया का था। तैमूर लंग का परपोता बाबर खुदको चंगेज़ ख़ान और उसके वंश का पूर्वज मानता था। बाबर को लगता था कि भारत पर तैमूर वंश का शासन होना चाहिए। उसने पानीपत के पहले युद्ध में इब्राहिम लोदी को हरा दिया और दिल्‍ली की सल्‍तनत पर कब्‍जा कर लिया। इस तरह बाबर ने भारत में 1526 में मुगलवंश की नींव डाली।

महमूद गजनवी

महमूद गजनवी वास्तव में एक लुटेरा था। जिसने भारत देश में 18 बार कत्लेआम मचाया। 971 से 1030 ईसा पूर्व तक वह मध्य अफ़ग़ानिस्तान में केन्द्रित गज़नवी वंश का एक महत्वपूर्ण शासक था। वह तुर्क मूल का था और बाद में एक सुन्नी इस्लामी साम्राज्य बनाने में सफल हुआ। उसने सन् 1024 में भारत के सोमनाथ मंदिर पर हमला किया और वहां से उसने अथाह सोना लूटा। उसने उस दौर में पूर्वी ईरान, अफगानिस्तान और संलग्न मध्य-एशिया पाकिस्तान और उत्तर-पश्चिम भारत को जीत लिया था।

नादिर शाह

नादिर शाह फ़ारस का शाह था, उसने 1739 में भारत पर आक्रमण की योजना बनाई और दिल्ली की सत्ता से मुग़ल बादशाह मुहम्मद शाह आलम को हरा दिया। जीत के बाद उसने वहां से अपार सम्पत्ति इकट्ठी की, जिसमें कोहिनूर हीरा भी शामिल था। हालांकि उसने दिल्‍ली से साम्राज्‍य विस्‍तार नहीं किया और वह दिल्‍ली से लौट गया।

मुहम्‍मद बिन कासिम

बाबर मूल रूप से भारत में मुगल शासक का संस्‍थापक कहा जाता है, लेकिन भारत में इस्‍लामी सल्‍तनत के आगमन के संकेत मुहम्मद बिन क़ासिम के हमलों से ही मिलते हैं। मुहम्‍मद बिन कासिम इस्लाम के शुरूआती वक्‍त में उमय्यद ख़िलाफ़त का एक अरब सिपहसालार था। उसने 17 साल की उम्र में 710 र्इसा पूर्व में भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमी इलाक़ों पर हमला बोला और सिंध के राजा हिंदू राजा दाहिर सेन को हराया दिया। सिंध सहित पंजाब क्षेत्र उसके कब्‍जे में आ गए थे। इसी तरह उसने गुजरात की ओर से भी अपने सैनिक भेजे और कई राष्‍ट्रों से समर्पण करने के लिए कहा। हालांकि आगे आदेश नहीं मिलने पर उसने अभियान को रोक दिया।

सिंकदर

हिंदुस्‍तान ऐसा इकलौता अलहदा मुल्‍क है, जिसकी सरजमी पर विश्‍व के कई शासकों ने अपनी सल्‍तनत का झंडा फहराने का सपना पाला। यहां हुण,शक और मुगल सभी आए। कई शासक थे,तो कई धर्म विस्‍तारक, कई लुटरे थे, तो कई दहशतगर्द। विश्‍व विजेता बनने निकले सिंकदर जैसे महान योद्धा ने भारत पर हमला तो किया, लेकिन ठहर नहीं पाया। बेशकीमती और अथाह दौलत के भंडारों के लालच में गजनवी आया, लेकिन वह भी लूटते-लूटते थक गया और लौट गया। तैमूर लंग और चंगेज खां जैसे बर्बर हत्‍यारे और लड़ाके अपनी दहशत और दबदबे की लहर छोड़ते हुए आखिरकार यहां से गुजर गए। हमलावरों की फेरहिस्‍त लंबी है, लेकिन इस देश सभ्‍यता की उम्र काफी लंबी, जो उनके जाने के बाद आज भी वैसी ही है। आइए आपको बताते हैं भारत पर हमला करने वाले 10 ऐसे हमलावरो के बारे में, जो भारत के सदियों पुराने इतिहास का परिवर्तनकारी हिस्‍सा रहे हैं।

मोहम्‍मद गौरी

मोहम्‍मद गौरी दरअसल एक अफ़ग़ान सेनापति था। उसने 1202 ई. में गौरी साम्राज्य की सल्‍तनत संभाली। उसने भारत के गुजरात पर 1178 ईस्‍वी में पहला आक्रमण किया,लेकिन गुजरात के शासक भीम द्वितीय से बुरी तरह हार गया। हालांकि गौरी ने अपने प्रयास जारी रखे और भारत के आखिरी हिंदू राजा पृथ्वीराज चौहान पर फिर आक्रमण किया। पहला युद्ध हारने के बाद उसने दूसरे युद्ध में पृथ्वीराज चौहान को बुरी तरह हरा दिया। गज़नी लौटने के बाद गौरी के गुलाम कुतुबुद्दीन ऐबक ने भारत में गुलाम राजवंश की नीव डाली।

अहमदशाह दुर्रानी

अब्‍दाली को ‘अहमदशाह दुर्रानी’ के नाम से भी जाना जाता है। दुर्रानी एक लुटेरा था और उसकी नजर भारत की संपत्ति पर थी। उसने भारत पर सन् 1748 से सन् 1758 तक बहुत बार चढ़ाई की और लूटपाट करता रहा। सबसे बड़ा हमला उसने 1757 में दिल्ली पर किया। उस दौरान उसने दिल्ली के बेहद डरपोक शासक आलमगीर द्वितीय से अपमानजनक समझौता किया, जिसके मुताबिक उसे दिल्ली को खुलेआम एक माह तक लूटने की अनुमति मिल गई। उस दौरान उसने करोड़ों की संपदा अपने कब्‍जे में कर ली। भारत में कुछ समय रुक कर वह दोबारा अफगानिस्‍तान चला गया।

जिन शासकों ने भारत को लूटा

Genghis Khan

Genghis Khan was a Mongol ruler who played an important role in the expansion of the Mongol Empire. He became very famous in the world for his excellent organizational power, brutality and empire expansion. History says that Genghis Khan had made up his mind to come to India, but destiny had something else in store. This great warrior from Mongolia, who conquered the whole of Asia, came to India but returned after Sultan Iltutmish of Delhi accepted defeat from the banks of river Indus. The reason for his return was the scorching heat and problems with his natural habitat. He died in the year 1227.

attila the hun

Attila the Hun (406–453) or Attila Hosh was the king of the Huns from his ascendancy until his death. He was the leader of the Hun Empire, which extended from Germany to the Ural River and the Danube River to the Baltic Sea. The fear of Attila the Hun made the Huns terrorize even in India. Attila launched his attack on India under the leadership of Hun leader Toraman and his son Mihirkul. The Huns wiped out the roots of the Gupta dynasty in India and continued plundering India. After conquering Punjab and Malwa, the Huns made their permanent residence in India.

Taimur Lang

Taimur Lang was lame since childhood. He was not related to any dynasty, but by creating an army of fighting people, he conquered Southern, Western and Central Asia including India. In India he attacked Delhi in 1399 and defeated Tughlaq Badshah. His attack was the most brutal attack in history, he killed lakhs of people in a single day in Delhi.

Babar

:Babar was the founding ruler of the Mughal Empire in India. His full name was Zahir ud-din Muhammad Babar. Originally he was from Central Asia. Babur, the great-grandson of Taimur Lang, considered himself the ancestor of Genghis Khan and his dynasty. Babar felt that India should be ruled by the Taimur dynasty. He defeated Ibrahim Lodi in the first battle of Panipat and captured the Sultanate of Delhi. In this way Babar laid the foundation of the Mughal dynasty in India in 1526.

Mahmud Ghaznavi

Mahmud Ghaznavi was actually a robber. Who massacred 18 times in India. From 971 to 1030 BC he was an important ruler of the Ghaznavid dynasty centered in central Afghanistan. He was of Turkic origin and later succeeded in creating a Sunni Islamic empire. He attacked the Somnath temple of India in 1024 and looted immense gold from there. He conquered Eastern Iran, Afghanistan and adjacent Central-Asia Pakistan and North-West India during that period.

nadir shah

Nadir Shah was the Shah of Persia, he planned to invade India in 1739 and defeat the Mughal Emperor Muhammad Shah Alam from the power of Delhi. After the victory, he collected immense wealth from there, which also included the Kohinoor diamond. However, he did not expand his empire from Delhi and he returned from Delhi.

muhammad bin qasim

Babar is basically said to be the founder of Mughal rule in India, but the arrival of Islamic Sultanate in India is indicated by the attacks of Muhammad bin Qasim. Muhammad bin Qasim was an Arab general of the Umayyad Caliphate in the early days of Islam. At the age of 17, he invaded the western regions of the Indian subcontinent in 710 BC and defeated the Hindu king Dahir Sen, the king of Sindh. Punjab areas including Sindh came under his control. Similarly, he also sent his soldiers from Gujarat and asked many nations to surrender. However, when he did not receive further orders, he stopped the operation.

Sikandar

India is the only independent country on whose land many rulers of the world dreamed of hoisting the flag of their empire. Huns, Shakas and Mughals all came here. There were many rulers, many religious spreaders, many robbers and many terrorists. A great warrior like Alexander, who set out to become a world conqueror, attacked India but could not stop it. Ghaznavi came greedy for the precious and immense wealth, but he too got tired of looting and returned. Barbaric killers and warriors like Taimur Lang and Genghis Khan finally passed away here, leaving behind a wave of terror and dominance. The list of attackers is long, but the age of civilization of this country is very long, which is the same even today after their departure. Let us tell you about 10 such attackers who attacked India, who have been a transformative part of India’s centuries-old history.

Mohammed Ghauri

Mohammad Ghori was actually an Afghan general. He took over the sultanate of Gauri Empire in 1202 AD. He first attacked Gujarat in India in 1178 AD, but was badly defeated by the ruler of Gujarat, Bhima II. However, Gauri continued her efforts and again attacked Prithviraj Chauhan, the last Hindu king of India. After losing the first war, he badly defeated Prithviraj Chauhan in the second war. After returning to Ghazni, Gauri’s slave Qutbuddin Aibak laid the foundation of the slave dynasty in India.

ahmedshah durrani

Abdali is also known as ‘Ahmadshah Durrani’. Durrani was a robber and his eyes were on India’s wealth. He attacked India many times from 1748 to 1758 and kept looting. He carried out his biggest attack on Delhi in 1757. During that time, he made a humiliating agreement with the very cowardly ruler of Delhi, Alamgir II, according to which he got permission to plunder Delhi openly for a month. During that time he took possession of property worth crores. After staying in India for some time, he again went to Afghanistan.



Leave a Reply