Saturn’s rings will be visible in the month of August

शनि ग्रह के छल्ले अगस्त महीने में देख सकेंगे

पृथ्वी से 1.2 खरब किलोमीटर की दूरी पर स्थित सौरमंडल का छठवां और अपने वलयों से सबसे अलग दिखने वाला शनि ग्रह पृथ्वी के करीब आ रहा है। अगस्त में यह यह खुली आंखों से पहचाना जा सकेगा। बीएचयू के वैज्ञानिकों के साथ खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्र इस खगोलीय घटना के अध्ययन को लेकर उत्साहित हैं। बीएचयू वैज्ञानिक डॉ. अभय कुमार ने बताया कि एक साल 13 दिन में यह मौका आता है जब शनि ग्रह और पृथ्वी एक दूसरे के नजदीक पहुंच जाते हैं।



Leave a Reply