स्विजरलैंड में बादलों के ऊपर बनाया सौर बिजली संयंत्र

स्विजरलैंड में बादलों के ऊपर एक सौर बिजली संयंत्र बनाया गया है जो ठंड के मौसम में भी बिजली पैदा करने में सक्षम है। समुद्र तल से 78000 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया यह संयंत्र चारों ओर से बर्फ की चोटियों से ढका हुआ है। इस प्रोजेक्ट को अल्प इन सोलर नाम दिया गया है। बीते साल इसका निर्माण पूरा हुआ है। अब इसे शुरू कर दिया गया है।

सबसे बड़ा नवीनीकरण संयंत्र लेक मटजे बांध पर बनाया गया यह सोलर संयत्र देश का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र है। इसे बादलों के ऊपर इसी लिए बनाया गया है ताकि ठंड के मौसम में सूरज की धूप सोलर पैनल पर पढ़ सके। स्विट्जरलैंड की कंपनी ऑक्सफोर्ड का संचालन कर रही है।

लाखों किलोवाट बिजली बन रही सौर ऊर्जा संयंत्र के चारों और बर्फीली चोटिया होने के कारण बर्फ से परिवर्तित होकर भी सौर पैनलों में धूप पढ़ती है। इसके कारण ज्यादा मात्रा में बिजली पैदा हो रही है। यह बिजली संयंत्र हर घंटे 3300000 किलोवाट बिजली पैदा कर सकता है। इससे करीब देश के 700 घरों को बिजली की आपूर्ति की जा रही है।



Leave a Reply