Some important tips of share market

शेयर मार्केट के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

जब फ्यूचर एंड ऑप्शंस का आखिरी दिन हो तो उस समय 12:00 बजे के बाद शेयर ना खरीद करें ना बेचें मतलब प्रॉफिट पे सारे 12:00 से पहले निकाल ले।

जब भी कोई फ्यूचर ऑप्शंस या कोई भी प्रोडक्ट खरीद करना है तो सबसे पहले उसको उसे दिन के लो प्राइस पर जाने दीजिए।

अगर आप प्रतिदिन वाली ट्रेडिंग कर रहे हैं तो ज्यादा प्रॉफिट की इंतजार न करें 500 – 1000 एक अपना स्टैंडर्ड सेट कर ले और जैसे ही आपके टारगेट पर पहुंचे तो शेयर को बेच दे।

प्रयास करें कि ज्यादातर जो शेयर आप खरीदें वह कॉल वाली हो।

अगर आप शेयर मार्केट में पर्फेक्ट तरीके से खरीदना और बेचना चाहते हैं तो एक तरफ आप निफ्टी या बैंक निफ्टी के कॉल वाला ओपन कर ले और दूसरी तरफ में पुट वाला निफ्टी या बैंक निफ्टी का ओपन कर ले और उसके अनुसार खरीद और बेच सकते हैं।

हमेशा ही जब कॉल ऊपर जाता है तो उसे समय पुट नीचे जाएगा और जब पुट ऊपर जाएगा तो कॉल नीचे आता है यही हमेशा होता है।



Leave a Reply