Stories feature launched for users in Telegram.

टेलीग्राम में यूजर के लिए स्टोरीज फीचर लॉन्च।

टेलीग्राम यूजर पिछले काफी समय से स्टोरीज फीचर का इंतजार कर रहे थे। अब लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप ने स्टोरीज फीचर लॉन्च कर दिया है। कंपनी पिछले काफी समय से इस पर काम कर रही थी और अब आखिरकार इसे यूजर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह फीचर टेलीग्राम के राइवल व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम में पहले से ही उपलब्ध है। टेलीग्राम स्टोरीज के रूप में यूजर फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं। इंस्टाग्राम की तरह ही ही टेलीग्राम स्टोरी भी अपने आप डिलीट हो जाएंगी। हालांकि, उससे अलग स्टोरी को काफी समय तक बनाए रखने के लिए ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं। स्टोरी के लिए टेलीग्राम यूजर के पास 6, 12, 24 या 48 घंटों का विकल्प होगा। वे अपनी सुविधा के अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं कि स्टोरी को कितनी देर के लिए बनाए रखना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अब यूजर टेलीग्राम पर भी किसी और की स्टोरी पर रिएक्शन भेज सकते हैं और जवाब दे सकते हैं।



Leave a Reply