Tabs will be organized through AI in Google Chrome

गूगल क्रोम में एआई के जरिये टैब व्यवस्थित होंगे

गूगल अपने क्रोम ब्राउजर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करने जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल, क्रोम ब्राउजर की सेटिंग में एक विकल्प मिलेगा। जो क्रोम में एआई के जरिये टैब स्वतः व्यवस्थित करेगा। फिलहाल यह सेटिंग गूगल। क्रोम के कुछ बीटा टेस्टर के लिए ही उपलबा है। गूगल क्रोम की सेटिंग में एआई का सपोर्ट आने के बाद यूजर को टैब व्यवस्थित नहीं करने पड़ेंगे।



Leave a Reply