The phone will have to be charged only once a month

महीने में सिर्फ एक बार चार्ज करना होगा फोन

आमतौर पर हम अपने फोन को रोज चार्ज करते हैं। पर अब फोन की बैट्री को लेकर होने वाली टेंशन जल्द खत्म होने वाली है। अब फोन में एक ऐसे चिपसेट का इस्तेमाल होने वाला है जो फोन की बैटरी लाइफ को एक महीने तक बढ़ा देगा। अर्थात एक महीने में आपको सिर्फ एक ही बार अपने फोन को चार्ज करना होगा। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय वैज्ञानिक इस माइक्रोचिप पर काम कर रहे हैं। इस चिप को तैयार करने वाली टीम का मकसद एक ऐसे प्रोसेसर को तैयार करना है जिसे लंबे समय तक किसी एनर्जी की जरूरत ही ना हो। इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने वाली कंपनी सिलिकॉनकैटलिस्ट के मुख्य कार्यकारी शॉन रेडमंड ने कहा, यह चिप वर्तमान समय में इस्तेमाल हो रहे चिप से 100 गुना छोटी है। इस तरह की चिप का इस्तेमाल लंबे समय से मेडिकल के क्षेत्र में हो रहा है।



Leave a Reply