The popularity of Insta’s app threads decreased.

इंस्टा के ऐप थ्रेड्स की लोकप्रियता घटी।

मेटा ने इस महीने की शुरुआत में ट्वीटर को टक्कर देने के लिए थ्रेड्स ऐप्स को लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक इस ऐप से करोड़ो यूजर जुड़ चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद ही ऐप्लिकेशन के ट्रैफिक में लगातार गिरावट आ रही है। मार्केट एनालिसिस फर्म सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के अनुसार, थ्रेड्स ऐप का ट्रैफिक 75 प्रतिशत तक डाउन हो गया है। पहले आईओएस यूजर्स इस ऐप पर समान्यता 91 मिनट बिताते थे, लेकिन अब यह घटकर महज 4 मिनट तक रह गया है। वहीं, एंड्रायड यूजर का औसत समय 21 मिनट से घटकर महज 5 मिनट रह गया है। बता दें, मार्क जुकरबर्ग ने इस ऐप को 6 जुलाई को लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त कहा जा रहा था कि यह ऐप ट्वीटर को कड़ी टक्कर देगा। लॉन्च के 5 दिन बाद ही इस ऐप ने 100 मिलियन एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप पर कई ऐसे फीचर्स उपलब्ध ही नहीं है, जो ट्विटर पर आसानी से मिल जाते हैं।



Leave a Reply