The shortest day of this year will be 22 December

इस साल का सबसे छोटा दिन होगा 22 दिसंबर

आगरा। साल 2023 का आखिरी महीना दिसंबर खत्म होने को है। इस माह की एक खास खगोलीय घटना में 22 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन होगी। आज सिर्फ 10 घंटे 41 मिनट तक ही रोशनी दिखेगी वहीं रात 13 घंटे 19 मिनट की होगी। लंबी रातों का सिलसिला शुक्रवार से शुरू होगा। आगरा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. वीपी सिंह के अनुसार, सूर्य के चारों ओर धरती के परिभ्रमण से आज सूर्य के मकर रेखा पर लम्बवत होने से उत्तरी गोलार्द्ध में रात सबसे बड़ी व दिन सबसे छोटा होगा।



Leave a Reply