Theme color option will be available on WhatsApp

व्हाट्सऐप पर थीम कलर का विकल्प मिलेगा

व्हाट्सऐप पर यूजर की सुविधा के लिए नए फीचर आते रहते हैं। अब यह एक नए फीचर पर काम कर रहा है। यह यूजर को आईओएस पर ऐप के लिए थीम एक्सेंट को अपने हिसाब से चुनने का विकल्प देगा। इसके अलावा कंपनी ने आईओएस बीटा टॅस्टर्स को एडिट स्टीकर बंटन का विकल्प दिया है। फीचर ट्रैकर वेबसाइट वेबीटाइंफो ने यह जानकारी दी है। कंपनी ने हाल ही में आईओएस पर ऐप के बीटा वर्जन पर ऐप का लुक को भी बदल दिया है।

New features keep coming on WhatsApp for the convenience of the users. Now it is working on a new feature. This will give users the option to customize the theme accent for the app on iOS. Apart from this, the company has given the option to edit sticker distribution to iOS beta testers. Feature tracker website Webitainfo has given this information. The company has also recently changed the look of the app on the beta version of the app on iOS.



Leave a Reply