Thread lost 80 percent of users in five days

थ्रेड ने पांच दिन में 80 फीसदी यूजर्स खोए

अमेरिकी टेक फर्म टीआरजी डाटासेंटर ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इस साल सबसे ज्यादा डिलीट होने वाले ऐप के बारे में जानकारी दी गई है। लॉन्चिग के 24 घंटे के अंदर 10 करोड़ यूजर हासिल करने वाले मेटा के थ्रेड ऐप ने पांच दिन में 80 फीसदी यूजर खो दिए। 10 लाख यूजर ने इंस्टाग्राम ऐप को डिलीट किया है। सबसे ज्यादा डिलीट होने वाले ऐप की लिस्ट में दूसरे नंबर स्नैपचैट है जिसे 1.28 लाख लोगों ने डिलीट किया है। 49 हजार लोगों ने फेसबुक ऐप डिलीट किया है।



Leave a Reply