ट्विटर पर ब्लू टिक को हाइड कर सकेगा ट्विटर

एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके बाद ब्लूटिक को छिपाने का भी विकल्प होगा। ट्विटर ने पिछले साल सर शुल्क ब्लूटिक की शुरुआत की थी और इसे अब सभी के लिए लागू किया जा रहा है। ब्लू टिक छिपाने वाले फीचर की जानकारी रिवर्स इंजीनियर एल सेंट्रो पलूजी ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि यदि कोई अपने अकाउंट के साथ ब्लू टिक नहीं दिखाना चाहता है तो वह उसे हाइड कर सकता है फुल शॉप ब्लूटिक अब सिर्फ ट्विटर ब्लू यूजर के लिए है। पलूजी ने नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। इस विचार पर ट्विटर की दलील है कि ब्लूटूथ छिपाकर ट्रोलिंग से बचा सकता है।



Leave a Reply