User will have to pay for Google Chrome

गूगल क्रोम के लिए यूजर को चुकाने होंगे पैसे

अब आपको गूगल क्रोम के लिए पैसे चुकाने होंगे। दरअसल गूगल क्रोम में एंटरप्राइज प्रीमियम नाम से एक नया फीचर जोड़ा गया है जो कि पेड है। हालांकि, ये फीचर खासतौर से ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। यह फीचर आम यूजर्स की तुलना में ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस को अतिरिक्त सुरक्षा स्तर देगा। इसे इस्तेमाल करने वालों के साथ स्पैम, हैकिंग और फिशिंग जैसे अटैक भी नहीं होंगे। एंटरप्राइज प्रीमियम फीचर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इसमें कई खास सुविधाएं दी जाएंगी।

Now you have to pay for Google Chrome. Actually, a new feature called Enterprise Premium has been added to Google Chrome which is paid. However, this feature has been specially introduced keeping in mind the organization and business. This feature will give organizations and businesses an additional level of security compared to ordinary users. Those using it will not face attacks like spam, hacking and phishing. Many special facilities will be given to the users using the Enterprise Premium feature.



Leave a Reply