Saraswati Puja Kab Hai 2024: बसंत पंचमी का त्योहार हिंदू धर्म में विशेष माना जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह प्रतिवर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भारत में बसंत ऋतु की शुरुआत होती है, इस बार यह 14 फरवरी 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है और पीले कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। सरस्वती पूजा के दिन माता सरस्वती की पूजा- अर्चना करने से ज्ञान और बुद्धि का विकास होता है। ये दिन छात्र- छात्राओं के लिए काफी ज्यादा खास होता है। माता सरस्वती को ज्ञान की देवी माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि माता सरस्वती की पूजा करने से विद्यार्थियों को अपार सफलता प्राप्त होती है। आइए जानते हैं कब है सरस्वती पूजा और क्या है इसका शुभ मुहूर्त।
Saraswati Puja Kab Hai 2024 ( सरस्वती पूजा 2024 कब है)
हर साल सरस्वती पूजा माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इसे बसंत पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। इस साल सरस्वती पूजा 14 फरवरी को 2024 को बुधवार के दिन मनाई जाएगी।
सरस्वती पूजा शुभ मुहूर्त ( Sarswati Puja Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल माघ मास की पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर होगा और इसका समापन 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर होगा। ऐसे में 14 फरवरी को सरस्वती पूजा किया जाएगा। इस दिन सुबह 9 बजे से पूजा का शुभ मुहूर्त है।
Discover more from Soa Technology | Aditya Website Development Designing Company
Subscribe to get the latest posts sent to your email.