Will be able to create many types of music with Google’s AI

Soa Technology

गूगल के एआई से कई तरह के म्यूजिक बना सकेंगे

गूगल का नया कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) आपको दुनियाभर के इंस्ट्रूमेंट्स से प्रेरित म्यूजिक बनाने की सुविधा देता है। गूगल आपको दुनियाभर के 100 से ज्यादा इंस्ट्रूमेंट्स में से एक चुनने की अनुमति देगा। टेक्स्ट-टू- म्यूजिक एआई टूल वेब, एंड्रॉइड या आईओएस पर एआई टेस्ट किचन ऐप में उपलब्ध है। गूगल ने कहा, रिजल्ट को शेप देने के लिए अपने प्रांप्ट में मूढी, हैप्पी या रोमांटिक जैसे शब्द भी जोड़ सकते हैं या फेस्टिव जिंगल बनाने के लिए मैरी या जॉयफुल भी जोड़ सकते हैं।



Leave a Reply