तीन से ज्यादा चैट्स को पिन कर सकेंगे
व्हाट्सऐप ने बीटा यूजर्स के लिए एंड्रायड 2.24.6.13 अपडेट वर्जन को रिलीज किया है। इस वर्जन के जरिए यूजर्स को एक नया फीचर मिलेगा, जिसके जरिए यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में तीन से ज्यादा चैट बॉक्स या ग्रुप्स को पिन कर पाएंगे। आपको बता दें कि अभी अगर आप व्हाट्सऐप में अधिकतम तीन चैट्स को पिन करने का विकल्प मिलता है, जिनमें किसी का पर्सनल चैट और ग्रुप चैट दोनों शामिल होते हैं।
WhatsApp has released Android 2.24.6.13 update version for beta users. Through this version, users will get a new feature, through which users will be able to pin more than three chat boxes or groups in their WhatsApp account. Let us tell you that currently you get the option to pin maximum three chats in WhatsApp, which includes both personal chat and group chat.
Discover more from Soa Technology | Aditya Website Development Designing Company
Subscribe to get the latest posts sent to your email.