Will be able to transfer video call to another phone

वीडियो कॉल को दूसरे फोन में ट्रांसफर कर सकेंगे

एंड्रॉयड स्मार्टफोन को बेहतर बनाने के लिए गूगल लगातार कोशिश कर रहा है। इसकी कड़ी में गूगल अब वीडियो कॉल को दूसरे फोन में ट्रांसफर करने वाले फीचर पर काम कर रहा है। इसके लिए कंपनी डिवाइस ग्रुप नाम का एक फीचर तैयार कर रही। नाइनटूफाइव की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल इस समय एंड्रॉयड को बेहतर बनाने के लिए तेजी से काम कर रहा है। कंपनी इस समय एंड्रॉयड डिवाइस में लिंक फीचर को हटाकर डिवाइस ग्रुप्स नाम का फीचर तैयार कर रही है। गूगल के इस फीचर की मदद से आप आसानी से उन सभी डिवाइस को एक साथ कनेक्ट कर सकेंगे जो आपके गूगल अकाउंट से लिंक होंगे। इस फीचर का फायदा यह होगा कि आप जिन-जिन डिवाइस को डिवाइस ग्रुप फीचर से जोड़ेंगे उन सभी में आप फोन पर आने वाली वीडीयो कॉल को ट्रांसफर कर सकेंगे। फिलहाल अभी गूगल ने इस फीचर को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।



Leave a Reply