World’s thinnest foldable phone launched

दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च

बर्लिन में आयोजित हो रहे आईएफए 2023 में दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च किया गया है। इसे चीनी कंपनी ऑनर ने तैयार किया है। यह मात्र 9.9 मिलीमीटर चौड़ा है। जबकि, इसका वजन वजन 231 ग्राम है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन है। इसमें 6.43 इंच की डिस्प्ले है। अंदर की डिस्प्ले 7.92 इंच की है। दोनों डिस्प्ले का पैनल ओएलईडी हैं। जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फोन में 16 जीबी तक रैम और एक टीबी की स्टोरेज है। इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है।



Leave a Reply