You will be able to ask questions by talking to ChatGPT

चैटजीपीटी से बात कर पूछ सकेंगे सवाल

चैटजीपीटी में दो नए फीचर आए हैं। ये नए फीचर चैटजीपीटी से सवाल पूछने के तरीके को बदल देंगे। अब यूजर बोलकर भी सवाल पूछ सकते हैं। यह फीचर एआई चैटबॉट को और भी उपयोगी बना देगा। चैटबॉट के साथ लोग बात कर पाएंगे। वॉइस को समझने के साथ-साथ अब चैटबॉट में इमेज कैपेबिलिटी भी मिलेगी। इसका मतलब है कि अब चैटजीपीटी यूजर के द्वारा दी गई इमेज के आधार पर उनके सवाल का आंसर दे पाएगा। बैटजीपीटी पांच अलग-अलग आवाज में आपके पूछे गए सवाल का जवाब देगा। ओपनएआई ने कहा है कि चैटजीपीटी अब देख, सुन और बोल सकता है।



Leave a Reply