You will be able to edit after sending a message on Instagram

इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने के बाद कर सकेंगे एडिट

इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। अब इंस्टाग्राम के मैसेज को एक समय सीमा में एडिट कर सकेंगे। मेटा ने कहा है कि नया फीचर 100 Meta टाइपो की गलती से यूजर्स को बचाएगा। इंस्टाग्राम के नए अपडेट के बाद डायरेक्ट मैसेज में भेजे गए मैसेज 15 मिनट तक एडिट किए जा सकेंगे। इस फीचर के आने से पहले टाइपो की गलती वाले या गलती से भेजे गए मैसेज को सिर्फ डिलीट करना का ही ऑप्शन था।

Instagram has launched a new feature. Now you will be able to edit Instagram messages within a time limit. Meta has said that the new feature will save users from 100 Meta typos. After the new update of Instagram, messages sent in direct message can be edited for 15 minutes. Before the introduction of this feature, there was only the option to delete messages containing typos or messages sent by mistake.



Leave a Reply