YouTube introduced For You section

यूट्यूब ने फॉर यू सेक्शन पेश किया

यूट्यूब ने क्रिएटर सेक्शन के होम टैब में नया सेक्शन जोड़ा है। इसका फॉर यू है। इसकी मदद से वीडियो सर्च करना भी काफी आसान हो जाएगा। यूट्यूब के मुताबिक, फॉर यू सेक्शन में क्रिएटर्स को खास विकल्प YouTube मिलेगा। इसकी मदद से क्रिएटर्स यह चुन पाएंगे कि वह अपने व्यूअर्स को कौन-सी वीडियो दिखाना चाहते हैं। फॉर यू सेक्शन को लॉन्च कर दिया गया है। इस फीचर को दुनियाभर के क्रिएटर के लिए 20 नवंबर से जारी किया जाएगा। कंपनी का मानना है कि यह सुविधा क्रिएटर्स और व्यूअर्स दोनों के ही बहुत काम आएगी।



Leave a Reply