YouTube TV’s multiview feature live.

यूट्यूब टीवी का मल्टीव्यू फीचर लाइव।

रोलआउट कर दिया है। इसमें यूजर यूट्यूब पर एक समय में एक-साथ चार अलग-अलग कॉन्टेंट स्ट्रीम कर सकेंगे। इस साल मार्च में कंपनी ने नया मल्टीव्यू फीचर की घोषणा की थी। अब इसे सभी यूजर के लिए रोलआउट कर दिया गया है। अभी एक स्क्रीन पर चार अलग-अलग कॉन्टेंट देखने की सुविधा स्पोर्ट्स कॉन्टेंट तक ही सीमित है। बता दें, यह फीचर खासतौर पर यूजर्स के लिए उस वक्त काम आएगा, जब एक ही समय में अलग-अलग जरूरी मैच टेलीकास्ट हो रहे हों। ऐसे में यूजर वह सभी मैच एक-साथ एक स्क्रीन पर देख सकते हैं। बता दें, मार्च में मल्टीव्यू फीचर की घोषणा करने के बाद जून में एक अपडेट भी दिखा था।



Leave a Reply