ChatGPT will remember things when asked by the user

चैटजीपीटी यूजर के कहने पर याद रखेगा बातें

ओपनएआई का चैटबॉट यूजर के कहने पर बातें याद रखेगा। दरअसल, कंपनी अपने चैटबॉट चैटजीपीटी के लिए मेमोरी की टेस्टिंग कर रही है। इसमें यूजर चैटजीपीटी को कुछ भी याद रखने के लिए कह सकते हैं। इतना ही नहीं, चैटजीपीटी को बातचीत के जरिए या सेटिंग्स के जरिए बातें भूलने के लिए भी कह सकते हैं। इसे चैटजीपीटी फ्री और प्लस यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है। इससे यूजर जान सकेंगे कि यह कितना उपयोगी है। जितना ज्यादा यूजर इसका इस्तेमाल करेंगे चैटजीपीटी की मेमोरी बेहतर होती जाएगी।

OpenAI’s chatbot will remember what the user says. Actually, the company is testing the memory for its chatbot ChatGPT. In this, users can ask ChatGPT to remember anything. Not only this, you can also ask ChatGPT to forget things through conversation or through settings. It can be launched for ChatGPT Free and Plus users. With this, users will be able to know how useful it is. ChatGPT’s memory will improve the more users use it.



Leave a Reply