Google launches Android 15 developer preview

गूगल ने लॉन्च किया एंड्रायड 15 डेवलपर प्रीव्यू

गूगल ने एंड्रायड 15 का डेवलपर प्रीव्यू लॉन्च कर दिया है। फोन को पहले के मुकाबले बेहतर सिक्योरिटी और प्राइवेसी मिलेगी। फ्लैगशिप फोन में एडवांस कैमरा फीचर और एआई का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ हेल्थ कनेक्ट ऐप का भी सपोर्ट मिलेगा जो फिटनेस, न्यूट्रिशन आदि को सपोर्ट करेगा। इसमें नए ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस का भी सपोर्ट दिया गया है, जो कि फाइल शेयरिंग के दौरान यूजर के फोन की सुरक्षा मैलवेयर से करेगा। स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान पूरी स्क्रीन को रिकॉर्ड करने की बजाय एक एप या विंडो को रिकॉर्ड करने का विकल्प मिलेगा।

Google has launched the developer preview of Android 15. The phone will get better security and privacy than before. The flagship phone will have advanced camera features and AI support. Along with this, there will also be support of Health Connect app which will support fitness, nutrition etc. It also supports a new application programming interface, which will protect the user’s phone from malware during file sharing. During screen recording, there will be an option to record an app or window instead of recording the entire screen.



Leave a Reply