Edit button feature released on WhatsApp

व्हाट्सएप पर एडिट बटन का फीचर जारी हुआ

मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप पर अब कहीं यूजर को एडिट बटन का फीचर मिले मिलने लगा है। नया फीचर फिलहाल कुछ बेटा टेस्टिंग यूजर के लिए उपलब्ध है। व्हाट्सएप का एडिट मैसेज पिक्चर का इस्तेमाल किसी भेजे गए मैसेज को एडिट करने में किया जा सकता है। व्हाट्सएप पर नजर रखने वाली वेबसाइट बेबीटाइन्फो एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इसे ग्लोबली बीटा यूजर के लिए रोल आउट कर दिया है। इस हफ्ते की शुरुआत में एडिट फीचर को whatsapp.web के लिए पेश किया गया था। अब इंस्टेंट मैसेजिंग एप इसे एंड्रॉयड यूजर के लिए भी ला रही है।

रिपोर्ट और पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक इंस्टेंट मैसेजिंग एप यूजर को ओवरफ्लो मेनू के तहत एक नया एडिट बटन दिया दिखाई देगा किसी मैसेज को एडिट करने के लिए यूजर को उस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा। जिसे वे एडिट करना चाहते हैं। इसके बाद ऊपर दाएं कोने पर 3 डॉट्स पर टाइप करना होगा फिर मैसेज को एडिट करने के लिए एडिट विकल्प चुनना होगा। जब आप किसी सेंड किए हुए मैसेज को एडिट करेंगे तो जिसको आपने मैसेज भेजा है उसे यह पता चलेगा कि आपने सेंड किए हुए मैसेज में बदलाव किया है।



Leave a Reply