WhatsApp app will be released for Smart watch

Smart watch के लिए व्हाट्सएप का ऐप जारी होगा

इस साल के अंत तक स्मार्ट वाच के लिए व्हाट्सएप का पहला एप जारी होगा। इस ऐप के जरिए यूजर अपनी स्मार्ट वॉच पर ही व्हाट्सएप के सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे जिसमें कॉलिंग भी शामिल होगी। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। मेटा और गूगल की इसके लिए साझेदारी भी हुई है। वैसे मौजूदा समय में भी हम व्हाट्सएप पर अपनी स्मार्ट वॉच के जरिए जवाब दे पाते हैं लेकिन वियर ओएस के नए अपडेट के बाद इसमें कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

गूगल ने कहा है कि वह अपने वियर ओएस को अपडेट कर रहा है। इसके साथ जीमेल, कैलेंडर, व्हाट्सएप और स्पॉटिफाई का सपोर्ट मिलेगा।



Leave a Reply