eid mubarak wishes in hindi

Eid Wishes 2023: जब ईद के चांद का दीदार पूरी दुनिया में होता है तो रोजा रखना मुकम्मल होता है। ईद-उल-फितर इस्लाम के सबसे खास त्योहारों में से एक है। यह पर्व लोगों के बीच प्रेम और भाईचारे का प्रतीक रहा है। इस खास मौके पर एक दूसरे को गले मिलकर प्यार दिया जाता है, लेकिन मुलाकात से पहले आप इन खूबसूरत संदेशों और शायरी के जरिए अपनों और चाहने वालों को ईद मुबारक कह सकते हैं।

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वे तुझे तो
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद
ईद मुबारक

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुख और कोई गम न हो!
ईद मुबारक!

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि
आमीन कहने से पहले आपकी दुआ कबूल हो जाए

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान की दूरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक
इसलिए कहते हैं ईद मुबारक..

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद...

अल्लाह की रहमत सदा आपके परिवार पर बरसे
हर गम आपके परिवार से दूर रहे
मुबारक नाम है अल्लाह का
मुबारक हो ईद तुम्हें...

सोचा किसी अपने से बात करूं
अपने किसी खास को याद करूं
किया जो फैलसा ईद मुबारक कहने को
दिल ने कहा...
क्यूं ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं...

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर राजा-ए-खुदा
फनाह हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा...
ईद मुबारक!

तुझ को मेरी न मुझे तेरी खबर जाएगी
ईद अब के भी दबे पांव गुजर जाएगी!
-जफर इकबाल

हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाए
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक!
-लियाकत अली आसिम

ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो
और कहियो कि कोई याद किया करता है!
-त्रिपुरारि

जिस तरफ तू है उधर होंगी सभी की नजरें
ईद के चांद का दीदार बहाना ही सही!
-अमजद इस्लाम अमजद

किसी की याद मनाने में ईद गुजरेगी
सो शहर-ए-दिल में बहुत दूर तक उदासी है!
- इसहाक विरदग

उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना
ये भी कि मेरी ईद मुबारक कर दे
- दिलावर अली आजर

देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा खयाल
वो आसमां का चांद है तू मेरा चांद है!
-अज्ञात

ईद आई तुम न आए क्या मजा है ईद का
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का!
-अज्ञात


Leave a Reply