From where was what was brought and installed in the Ayodhya temple?

अयोध्या मंदिर में कहां से क्या लाकर स्थापित किया गया?

गिट्टी-मध्य प्रदेश से, राख रायबरेली व सफेद मार्बल मकराना से आया।

ग्रेनाइट-तेलंगाना और कर्नाटक, लकड़ी महाराष्ट्र के बल्लारशाह से।

मुंबई के व्यापारी ने दरवाजे पर चढ़ाए गए सोने को भेंट किया।

रामलला की मूर्ति के लिए कर्नाटक से पत्थर लाया गया।

आभूषण-लखनऊ की एक फर्म ने जयपुर से बनवाए।

मंदिर के द्वार पर लगे हाथी राजस्थान के सत्यनारायण पाण्डेय ने बनाए

लकड़ी का काम हैदराबाद के अनुराधा टिंबर ने किया। इनके कारीगर तमिलनाडु और केरल के थे।




Leave a Reply