10 हजार होमगार्ड पदों पर भर्ती शुरू
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार 10 हजार से अधिक पदों पर होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। गृह रक्षक निदेशालय की ओर से 10,258 पदों पर भर्ती के लिए 24 जनवरी से 13 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे।
भर्ती के कुल पदों में 33.33 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। अलग- अलग उम्र श्रेणी के हिसाब से फिजिकल टेस्ट के बाद ही चयन होगा। यह पद अस्थायी हैं, मसलन इन्हें कुछ वर्षों के लिए अनुबंध पर ही रखा जाएगा। दिल्ली सरकार के गृह रक्षक निदेशालय की ओर से की जा रही भर्ती प्रक्रिया की पहली शर्त यह है कि आवेदक दिल्ली का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
पूर्व सिविल डिफेंसकर्मियों को किसी तरह की छूट का आरक्षण नहीं दिया गया है। सिविल डिफेंसकर्मियों को हटाया गया था तब उन्हें होम गार्ड श्रेणी में भर्ती की बात करने के साथ छूट की बात कही गई थी। होमगार्ड पदों के लिए जो आवेदन मांगे गए हैं उसमें किसी तरह की छूट का जिक्र नहीं किया गया है।
आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
अधिकारियों ने कहा, 24 जनवरी से 13 फरवरी तक http:/dghgenrollment.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदक के पास निवास प्रमाण पत्र के लिए पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, वर्तमान और वैध राशन कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा परिवहन विभाग की ओर से जारी वैघ ड्राइविंग लाइसेंस भी बतौर । निवास प्रमाण पत्र मान्य है। उम्र 20 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। पूर्व सैनिकों को कुछ साल की छूट मिलेगी।
Recruitment starts for 10 thousand home guard posts
New Delhi, Chief Correspondent. Delhi government is going to start the recruitment process of Home Guards for more than 10 thousand posts. Online applications will start from January 24 to February 13 for recruitment to 10,258 posts by the Home Guard Directorate.
Of the total posts for recruitment, 33.33 percent are reserved for women. Selection will be done only after physical test according to different age categories. These posts are temporary, i.e. they will be kept on contract for a few years only. The first condition of the recruitment process being done by the Home Guard Directorate of Delhi Government is that it is mandatory for the applicant to be a native of Delhi.
No relaxation or reservation has been given to former civil defense personnel. When civil defense personnel were removed, they were given exemption along with talk of recruitment in Home Guard category. No relaxation has been mentioned in the applications sought for Home Guard posts.
Will be able to apply online from today
Officials said, from January 24 to February 13, one has to apply by visiting http://dghgenrollment.in. The applicant must have passport, voter ID card, current and valid ration card for residence certificate. Apart from this, valid driving license issued by the transport department also. Residence certificate is valid. Age should be between 20 to 45 years. Ex-servicemen will get relaxation of a few years.
Discover more from Soa Technology | Aditya Website Development Designing Company
Subscribe to get the latest posts sent to your email.