WhatsApp पर अनचाहे कॉल से छुटकारा मिलेगा

मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप पर हर दूसरा यूजर अनजान नंबर या स्पैम कॉल से खासा परेशान रहता है। इस परेशानी का समाधान कुछ लोग कॉल एक बार में रिसीव ना करने के रूप में देखते हैं। ऐसे में कई बार कोई जरूरी कॉल मिस होने की संभावना भी रहती है। अगर आप भी व्हाट्सएप पर अनजान नंबर या स्पैम कॉल से परेशान रहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर सकती है। कंपनी अब यूजर की इसी परेशानी का समाधान पेश करने जा रही है। दरअसल बेबीटाइन्फो की एक रिपोर्ट की माने तो कंपनी ऐसे ही एक फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर को अनजान नंबर या स्पेनकोर से छुटकारा मिलेगा। हालांकि कंपनी की ओर से यूजर के लिए ऐप में सुविधा रहेगी कि उससे इस साइलेंट कॉल की जानकारी मिस ना हो। इसके लिए यूजर को फोन के नोटिफिकेशन बार में इस कॉल की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा व्हाट्सएप यूजर का नंबर हर जगह विजुअल ना हो इसके लिए भी फीचर काम कर सकता है यह फीचर एंड्राइड में डेवलपिंग स्टेज पर हुआ है



Leave a Reply