10000 करैक्टर में कर सकेंगे ट्वीट

टि्वटर के नए मालिक एलन मस्क जल्द ही यूजर को बड़ा तोहफा देने वाले हैं अभी तक ट्विटर यूजर 240 करैक्टर में ही ट्वीट कर पा रहे हैं लेकिन जल्द ही उन्हें 10000 करैक्टर में लिखने की आजादी मिलने वाली है खुद एलन मस्क ने एक ट्वीट के रिप्लाई में कहा है हालांकि अलमस्त ने यह नहीं बताया कि 10000 का एक्टर वेट वेट करने का फीचर टि्वटर ब्लू का हिस्सा होगा या नहीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में ट्विटर यूके सब्सक्राइबर 4000 करैक्टर में ट्वीट कर सकते हैं। ट्विटर के 16 साल के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब ट्वीट करने की लिमिट को बढ़ाया जा रहा है 2017 में 140 करैक्टर की लिमिट को 280 करैक्टर तक बढ़ाया गया था पुलिस स्टाफ वही एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन मस्क भी चैट जी जैसा एयरटेल तैयार करने जा रहे हैं स्टॉक रिपोर्ट के मुताबिक एक शोधकर्ता और बाबू स्किन को नौकरी पर रख रहे हैं जिन्होंने हाल ही में अल्फाबेट की टीम से इस्तीफा दिया है।



Leave a Reply