Google released passkey feature

गूगल ने पासकी फीचर जारी किया

गूगल ने ऐप और वेबसाइट में साइन इन करने का एक नया और सुरक्षित तरीका पासकी जारी किया है। कंपनी की नवीनतम फीचर बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट चेहरे की पहचान या स्क्रीन लॉक से काम करेगा। पासकी उन गूगल खाता यूजर के लिए एक विकल्प के रूप में उपलब्ध होगी जो पासवर्ड रहित साइन इन अनुभव आजमाना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक नया पास की जनरेट करने के लिए myaccount.google.com पर जाकर सिक्योरिटी टैब पर नेविगेट करना होगा।



Leave a Reply