Google strict on inactive account.

निष्क्रिय अकाउंट पर गूगल सख्त।

गूगल ने निष्क्रिय अकाउंट को खत्म करने के नियम सख्त कर दिए हैं। कंपनी की ओर से कहा गया है कि कंपनी जल्दी ही उन अकाउंट को बंद कर देगी, जिनका इस्तेमाल दो साल से नहीं किया जा रहा है। कंपनी ने अरबों यूजर्स को ई-मेल भेजकर यह जानकारी दी कि कंपनी ने अपने सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसेस के लिए गूगल अकाउंट के इनएक्टिविटी पीरियड को दो साल तक अपडेट कर दिया है। कंपनी ने कहा कि कार्रवाई करने से पहले यूजर्स और उनके रिकवरी ई-मेल को रिमाइंडर ई-मेल भेजा जाएगा।



Leave a Reply