You won’t be able to block anyone on X.

एक्स पर किसी को भी ब्लॉक नहीं कर पाएंगे।

एक्स (पूर्व में ट्विटर) से जल्द ब्लॉकिंग फीचर हटने वाला है। हालांकि, डायरेक्ट मैसेज फीचर यूजर के लिए उपलब्ध रहेगा। एक्स के मालिक एलन मस्क ने इसकी जानकारी दी है। एक्स पर यूजर को जल्द ही व्हाट्सऐप वाला फीचर भी मिलने वाला है, जिससे वह प्लेटफॉर्म पर आसानी से वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। इसकी जानकारी कंपनी नई सीईओ लिंडा याकारिनो ने दी है। याकारिनो ने कहा कि हम इस ऐप को चीन के वीचैट की तरह एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं। इस दिशा की ओर यह हमारा अहम कदम है। ट्वीटर ने हाल ही में ट्वीटडैक यानी एक्स प्रो के लिए चार्ज वसूलना शुरू किया है। इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा, तभी वह प्लेटफॉर्म पर लंबे पोस्ट करने से लेकर लंबी वीडियो तक पोस्ट कर पाएंगे। इससे पहले यूजर को ट्वीटडैक को मुफ्त में इस्तेमाल करते थे। बता दें कि एक्स ने पिछले महीने कंपनी का लोगो बदला था।



Leave a Reply