Safety feature will come soon in Google Chrome.

गूगल क्रोम में सेफ्टी फीचर जल्द आएगा।

गूगल क्रोम पर जल्द ही यूजर को एक्सटेंशन हटने पर तुंरत अलर्ट मिलेगा। यूजर गूगल क्रोम की हर गतिविधी पर नजर रख सकेंगे और इससे उनका डेटा भी सुरक्षित रहेगा। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया कि गूगल क्रोम की प्रावेसी एंड सिक्योरिटी सेटिंग में जल्द सेफ्टी चेक सेक्शन मिलेगा, जिसमें यूजर को वो एक्सटेंशन दिखाई देंगे, जिन्हें डेवलपर द्वारा हटाया गया या फिर जो अपने आप हट गए हैं। इनका अलर्ट यूजर को मिलेगा। इसके अलावा, रिव्यू बटन भी मिलेगा। जब यूजर इस बटन पर क्लिक करेंगे, तो उन्हें गायब हुए एक्सटेंशन को रिमूव करने, वॉर्निंग हाइड करने और दोबारा इंस्टॉल करने का विकल्प मिलेगा। वहीं गूगल क्रोम के लिए क्रोम 117 अपडेट को रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही सेफ्टी चेक फीचर को यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।



Leave a Reply