गुरु आज्ञा

गुरु आज्ञा

बहुत समय पहले की बात है एक विख्यात ऋषि गुरुकुल में बालकों को शिक्षा प्रदान किया करते थे! उनके गुरुकुल में बड़े-बड़े राजा-महाराजाओं के पुत्रों से लेकर साधारण परिवार के लड़के भी पढ़ा करते थे।

वर्षों से शिक्षा प्राप्त कर रहे शिष्यों की शिक्षा आज पूर्ण हो रही थी और सभी बड़े उत्साह के साथ अपने अपने घरों को लौटने की तैयारी कर रहे थे कि तभी ऋषिवर की तेज आवाज सभी के कानो में पड़ी!

“आप सभी मैदान में एकत्रित हो जाएं।”

आदेश सुनते ही शिष्यों ने ऐसा ही किया।

ऋषिवर बोले , “प्रिय शिष्यों , आज इस गुरुकुल में आपका अंतिम दिन है! मैं चाहता हूँ कि यहाँ से प्रस्थान करने से पहले आप सभी एक दौड़ में हिस्सा लें! यह एक बाधा दौड़ होगी और इसमें आपको कहीं कूदना तो कहीं पानी में दौड़ना होगा और इसके आखिरी हिस्से में आपको एक अँधेरी सुरंग से भी गुजरना पड़ेगा!” तो क्या आप सब तैयार हैं?”

”हाँ, हम तैयार हैं!”, शिष्य एक स्वर में बोले!

दौड़ शुरू हुई!

सभी तेजी से भागने लगे! वे तमाम बाधाओं को पार करते हुए अंत में सुरंग के पास पहुंचे! वहाँ बहुत अँधेरा था और उसमे जगह–जगह नुकीले पत्थर भी पड़े थे – जिनके चुभने पर असहनीय पीड़ा का अनुभव होता था!

सभी असमंजस में पड़ गए! जहाँ अभी तक दौड़ में सभी एक सामान बर्ताव कर रहे थे! वहीं अब सभी अलग -अलग व्यवहार करने लगे!
खैर, सभी ने ऐसे-तैसे दौड़ ख़त्म की और ऋषिवर के समक्ष एकत्रित हुए।

“पुत्रों ! मैं देख रहा हूँ कि कुछ लोगों ने दौड़ बहुत जल्दी पूरी कर ली और कुछ ने बहुत अधिक समय लिया , भला ऐसा क्यों?” ऋषिवर ने प्रश्न किया।

यह सुनकर एक शिष्य बोला , “गुरु जी, हम सभी लगभग साथ–साथ ही दौड़ रहे थे पर सुरंग में पहुचते ही स्थिति बदल गयी! कोई दुसरे को धक्का देकर आगे निकलने में लगा हुआ था तो कोई संभल -संभल कर आगे बढ़ रहा था और कुछ तो ऐसे भी थे जो पैरों में चुभ रहे पत्थरों को उठा-उठाकर अपनी जेब में रख ले रहे थे ताकि बाद में आने वाले लोगों को पीड़ा ना सहनी पड़े! इसलिए सब ने अलग-अलग समय में दौड़ पूरी की!”

“ठीक है ! जिन लोगों ने पत्थर उठाये हैं वे आगे आएं और मुझे वो पत्थर दिखाएँ”, ऋषिवर ने आदेश दिया.

आदेश सुनते ही कुछ शिष्य सामने आये और पत्थर निकालने लगे पर ये क्या जिन्हे वे पत्थर समझ रहे थे दरअसल वे बहुमूल्य हीरे थे! सभी आश्चर्य में पड़ गए और ऋषिवर की तरफ देखने लगे।

“मैं जानता हूँ आप लोग इन हीरों के देखकर आश्चर्य में पड़ गए हैं!” ऋषिवर बोले।

“दरअसल इन्हें मैंने ही उस सुरंग में डाला था और यह अपने गुरुभाइयों के विषय में सोचने वालों शिष्यों को मेरा इनाम है।”

उन्होंने अपने शिष्यों को समझाया कि, पुत्रो, यह दौड़ जीवन की भागमभाग को दर्शाती है! जहाँ हर कोई कुछ न कुछ पाने के लिए भाग रहा है! पर अंत में वही सबसे समृद्ध होता है जो इस भागमभाग में भी दूसरों के बारे में सोचने और उनका भला करने से नहीं चूकता है।

उन्होंने आगे कहा कि, यहाँ से जाते-जाते इस बात को गाँठ बाँध लीजिये कि एक सदशिष्य को हमेशा अपने सहयोगी गुरु भाई-बहनों के प्रति प्रेम और करुणा का भाव होना चाहिए! तभी गुरुकृपा के पात्र बने रहेंगे और स्वांस रूपी हीरों को को समेटने में सहजता होगी!

यह प्रसंग से हम सभी गुरु भक्तों को भी यही प्रेरणा देता है कि हम भी आपस में मिलकर, एकजुट होकर, ईमानदारी के साथ अपने गुरु महाराजी की आज्ञा का पालन करते हुए – सेवा, सत्संग का आनन्द लें! तभी हम भी आनंद रुपी हीरे समेट पाएंगे!

अन्यथा गुरु आज्ञा ना मानने वालों के लिय कहा गया है कि –
गुरु आज्ञा मानै नहीं, चलै अटपटी चाल।
लोक वेद दोनों गए, आए सिर पर काल॥
कबीर दास जी इस दोहे में कहते हैं कि जो मनुष्य अपने गुरु की बात नहीं मानता और उसकी अवहेलना करता है वो गलत राह को चुनता है। धीरे-धीरे ऐसा मनुष्य दुनिया, समाज और धर्म से भी पतित हो जाता है और एक दिन ऐसा आता है जब वो सदा दुख व कष्टों से घिरा रहता हैं।

🙏🏾🙏🏿🙏🏻आपका हर पल आनन्दमय बना रहे!🙏🏼🙏🙏🏽


Discover more from Soa Technology | Aditya Website Development Designing Company

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




Leave a Reply

Discover more from Soa Technology | Aditya Website Development Designing Company

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading