अगर पैसे से खुशी मिलती तो दुनिया के सारे अमीर खुशियां ही खरीद लेते।

अगर पैसे से खुशी मिलती
तो दुनिया के सारे अमीर
खुशियां ही खरीद लेते।

खुशी
जीवन जीने के ढंग से आती है।

जिंदगी
भले ही खूबसूरत हो।
लेकिन
जीने का अंदाज खूबसूरत ना हो तो इसे बदसूरत होते देर नहीं लगती।

झोंपड़ी
में भी कोई आदमी
आनन्द से लबालब मिल सकता है और कोठियों में भी दुखी, अशांत और परेशान!
*

तो एक आम बात है।
इसलिए
आज से ही सोचने का ढंग बदल लें!
जिंदगी उत्सव बन जायेगी।

प्रेम के मार्ग पर चलोगे
तो सबका साथ बिना माँगे ही मिलेगा और जीवन स्वर्ग बन जायेगा।



Leave a Reply