New safety tool feature came on WhatsApp.

व्हाट्सऐप पर नया सेफ्टी टूल फीचर आया।

व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर इन दिनों सेफ्टी फीचर को लेकर गंभीर बना हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नया सेफ्टी टूल स्क्रीन फीचर लेकर आने वाली है। इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप यूजर को कुछ सेफ्टी टिप्स दी जाएगी। वेबीटाइन्फो की रिपोर्ट में इस नए सेफ्टी टूल्स स्क्रीन की जानकारी दी गई है। यह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रयाड 2.23.16.6 अपडेट के जरिए कुछ बीटा टेस्टर्स को यह नया टूल प्राप्त हुआ है। यह टूल यूजर्स को कुछ सेफ्टी टूल्स की जानकारी स्क्रीन पर प्रोवाइड करता है। रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। कंपनी ने कहा कि जब भी यूजर को उनके व्हाट्सऐप पर किसी अज्ञात नंबर से मैसेज आता है, तो चैट से पहले उन्हें सेफ्टी टूल नाम की स्क्रीन देखी जा सकेगी। इस स्क्रीन पर उन्हें अज्ञात नंबर से आए मैसेज को डील करने की जानकारी दी गई है। इसमें ब्लॉक कंटेंट दिया गया है।



Leave a Reply