अपनी मंजिल तक पहुंच गई दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन

नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप 1 महीने में अपने निर्धारित स्थित बिंदु यानी दूसरे लगराज पॉइंट पर पहुंच गया। इस दौरान टेलिस्कोप को पृथ्वी से लगभग 1600000 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी।

25 दिसंबर को इस टेलिस्कोप को लांच किया गया था
75 हजार करोड रुपए का खर्च आया टेलिस्कोप को लॉन्च करने में
21 मीटर व्यास है जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का
5 लेयर वाली सनशील्ड लगाई गई है इसमें

दुनिया का सबसे ताकतवर टेलीस्कोप

यह अंतरिक्ष से धरती पर उड़ रही चिड़िया को डिटेक्ट कर सकता है
टेलिस्कोप के ऑप्टिक्स पर सोने की बारीक परत चढ़ाई गई है

यह है खासियत

यह 6200 किलोमीटर भजन के साथ अंतरिक्ष में लांच किया गया
वेब एक्सप्रेस सोलर ग्रह के वायुमंडल में जलवाष्प देख सकता है
मिरर को बेरिलियम से बने अट्ठारह षटकोण टुकड़ों को एक साथ जोड़ कर तैयार किया गया
बेरिलियम के हर टुकड़े पर 48.2 ग्राम सोने की परत चढ़ी हुई है
नासा का दूरबीन अभी तक का बनाया हुआ अद्वितीय दूरबीन है
आकाशगंगा में सितारों का पता लगाएगा



Leave a Reply