There is a story behind Surya being named ‘Aditya’.

सूर्य के ‘आदित्य’ नाम होने के पीछे एक कथा है।

सृष्टि उत्पत्ति के समय कश्यप ऋषि की पत्नी अदिति ने कठोर तप करके भगवान सूर्य को प्रसन्न किया और वरदान मांगा कि वे उनके पुत्र रूप में जन्म लें। सूर्य ने उन्हें यह वरदान दे दिया और अपनी सात किरणों में से एक ‘सुषुम्ना’ किरण द्वारा उनके गर्भ में प्रवेश किया। अदिति के गर्भ से जब सूर्य का जन्म हुआ, उस दिन माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि थी। अदिति के गर्भ से जन्म लेने कारण सूर्य का नाम ‘आदित्य’ हुआ। सूर्य के रथ में सात घोड़े होने के कारण इसे ‘रथ सप्तमी’ कहा जाता है। इसके अलावा इस तिथि को ‘आरोग्य सप्तमी’, ‘माघ सप्तमी’, ‘अचला सप्तमी’, ‘विधान सप्तमी’ आदि नाम से भी जाना जाता है। सूर्य के रथ में- ‘गायत्री’, ‘भ्राति’, ‘उष्निक’, ‘जगती’, ‘त्रिस्तप’, ‘अनुस्तप’ और ‘पंक्ति’ नाम के सात घोड़े हैं। ये सातों घोड़े सप्ताह के सात दिनों, सात किरणों के प्रतीक हैं। सूर्य के रथ का पहिया संवत्सर वर्ष और उसमें लगी बारह तीलियां बारह महीनों को दर्शाती हैं। रथ सप्तमी से जुड़ी एक अन्य कथा भी है। यह कथा कहती है, जब सूर्य देव को खड़े-खड़े काफी लंबा समय बीत गया तो उनके पांव दुखने लगे। तब उन्होंने भगवान विष्णु के सामने अपनी समस्या रखी। विष्णु ने सूर्य देव की समस्या को दूर करने के लिए उन्हें हीरे जड़ित एक स्वर्ण रथ दिया। इस रथ के सारथि अरुण देव थे। जिस दिन यह रथ सूर्य देव को मिला, उस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी थी। इस दिन इस रथ पर सूर्य के विराजमान होने के कारण इसे ‘रथ सप्तमी’ कहा गया।

इस दिन गंगा स्नान करके सूर्य की पूजा करने और सूर्य से संबंधित वस्तुओं का दान करने से सूर्य संबंधी दोष दूर होते हैं। यही नहीं इस दिन सूर्य के साथ-साथ उनके रथ में जुते सातों घोड़ों की भी पूजा की जाती है।

इससे जुड़ी एक अन्य कथा के अनुसार भगवान कृष्ण के पुत्र सांब को अपने बल और शारीरिक सुंदरता का बहुत अभिमान हो गया था। एक बार दुर्वासा ऋषि कृष्ण से भेंट करने आए। कठिन तप करने के कारण ऋषि दुर्वासा का शरीर बहुत ही दुर्बल हो गया था। उनके दुबले-पतले और असुंदर शरीर को देखकर सांब को हंसी आ गई। इसे ऋषि ने अपना अपमान समझा। ऋषि दुर्वासा को सांब की इस धृष्टता पर बहुत क्रोध आया और उन्होंने सांब को कुष्ठ होने का श्राप दे दिया। ऋषि के श्राप से सांब को कुष्ठ हो गया। अनेक तरह के उपचार करने पर भी यह ठीक नहीं हुआ, तब कृष्ण ने सांब को सूर्योपासना करने की सलाह दी। सूर्य की उपासना करने से सांब को कुष्ठ रोग से मुक्ति मिली, इसलिए इसे ‘आरोग्य सप्तमी’ भी कहते हैं।

अश्वनी कुमार

At the time of creation, Aditi, wife of sage Kashyap, pleased Lord Surya by performing rigorous penance and asked for a boon that she would be born as his son. Surya granted her this boon and entered her womb through ‘Sushumna’ ray, one of his seven rays. When Surya was born from Aditi’s womb, that day was the seventh day of Shukla Paksha of Magh month. Due to being born from Aditi’s womb, Surya was named ‘Aditya’. Because there are seven horses in the chariot of the Sun, it is called ‘Ratha Saptami’. Apart from this, this date is also known by the names ‘Arogya Saptami’, ‘Magh Saptami’, ‘Achala Saptami’, ‘Vidhaan Saptami’ etc. Surya’s chariot has seven horses named ‘Gayatri’, ‘Bhrati’, ‘Ushnik’, ‘Jagati’, ‘Tristap’, ‘Anustap’ and ‘Pankti’. These seven horses symbolize the seven days of the week, the seven rays. The wheel of Surya’s chariot represents the year Samvatsara and the twelve spokes in it represent the twelve months. There is also another story related to Rath Saptami. This story says that when Surya Dev spent a long time standing, his feet started hurting. Then he presented his problem before Lord Vishnu. To solve the problem of Sun God, Vishnu gave him a golden chariot studded with diamonds. The charioteer of this chariot was Arun Dev. The day the Sun God got this chariot was the Saptami of Shukla Paksha of Magh month. On this day, due to the presence of Sun on this chariot, it was called ‘Rath Saptami’.

On this day, by taking bath in the Ganges, worshiping the Sun and donating things related to the Sun, the defects related to the Sun are removed. Not only this, along with the Sun, the seven horses harnessed to his chariot are also worshiped on this day.

According to another story related to this, Lord Krishna’s son Samb had become very proud of his strength and physical beauty. Once Durvasa came to meet sage Krishna. Due to rigorous penance, sage Durvasa’s body had become very weak. Samb laughed after seeing his thin and unattractive body. The sage considered this an insult. Sage Durvasa was very angry at this audacity of Samba and he cursed Samba to suffer from leprosy. Samba got leprosy due to the curse of the sage. It did not get cured even after various treatments, then Krishna advised Samba to worship the sun. Samb got relief from leprosy by worshiping the Sun, hence it is also called ‘Arogya Saptami’.

Ashwani Kumar



Leave a Reply