Facebook पर 90 सेकंड की रेल बना सकेंगे

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अब यूजर 90 सेकंड की रेल बना सकेंगे। पहले सिर्फ 60 सेकंड तक की सीमा थी। इसके अलावा इंस्टाग्राम की तरह अपनी मेमोरी के जरिए आसानी से रेल बना सकते हैं।

दरअसल मेटा के यूजर के लिए नए क्रिएटिव एक्सप्रेशन फीचर लॉन्च किए हैं। इसके तहत यह सुविधा मिलेगी। मिटाने फेसबुक में एक नया ग्रुप फीचर भी लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर के वीडियो में मोशन को गाने की बीट पर ऑटोमेटिक सिंह कर देता है।

बता दे कि मिटाने फेसबुक के लिए रील बनाने वाला फीचर पिछले साल रोल आउट किया था। इंस्टाग्राम के बाद फेसबुक पर इस पिक्चर को काफी लोकप्रियता मिली थी।



Leave a Reply