Group chat filter will be available in WhatsApp Web

व्हाट्सऐप वेब में ग्रुप चैट फिल्टर मिलेगा

व्हाट्सऐप अपने वेब यूजर के लिए ग्रुप चैट फिल्टर फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इसके जरिये मेटा के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर जल्द ही यूजर को अपनी बातचीत को आसानी से श्रेणियों में बांटने की सुविधा मिलेगी। वेबीटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी एक विशिष्ट फिल्टर के आधार पर आपकी चैट को सॉर्ट लिस्ट करने की सुविधा देगी। इसके साथ ही बेहतर नेविगेशन के लिए नया साइडबार भी पेश किया जाएगा। इस फीचर के साथ एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है, जिसका इंटरफेस बिल्कुल वैसा है, जैसा एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सऐप पर विकसित हो रहा है। इसमें बताया गया कि हमारे पास तीन अलग-अलग फिल्टर होंगे, जो यूजर को अनरीड संदेशों, पर्सनल मैसेज और ग्रुप चैट के आधार संदेशों को श्रेणियों में विभाजित करने की सुविधा देंगे।



Leave a Reply