Many new features will be available in Telegram update

टेलीग्राम के अपडेट में कई नई सुविधाएं मिलेंगी

इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम का नया अपडेट जारी किया है। इस नए अपडेट में कई सारे नए फीचर जुड़े हैं। इसके तहत अब यूडर स्टोरी में संगीत को भी जोड़ सकेंगे। इसके अलावा स्टोरी में नए रिएक्शन स्टीकर भी एड कर सकेंगे। इसके अलावा टेलीग्राम के यूजर अब व्यूवन्स मोड में फोटो-वीडियो साझा कर सकेंगे। नए अपडेट में स्टोरी को टेलीग्राम के चैनल पर भी अपलोड किया जा सकेगा। वहीं, प्रीमियम यूजर स्टोरी को बूस्ट यानी प्रमोट भी कर सकेंगे। चैनल को बेहतर बनाने के लिए टेलीग्राम अब टिप्स भी देगा। फ्री टेलीग्राम यूजर भी स्टीकर स्टोरी पर एक दिन एक स्टोरी पर एक ही रिएक्शन दे सकेंगे, जबकि प्रीमियम यूजर के लिए 5 बार रिएक्शन देने का विकल्प है। वहीं, स्टोरी में संगीत जोड़ने के लिए आप फोन की गैलरी की मदद ले सकते हैं। नए अपडेट के बाद टेलीग्राम हर बार नई डिवाइस पर लॉगिन के दौरान यूजर को अलर्ट भेजेगा।



Leave a Reply